न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs NZ) खेलने के लिए 17 सितम्बर, रविवार को बांग्लादेश पहुंची। न्यूजीलैंड का यह दौरा 21 सितम्बर से ढाका में खेले जाने वाले मैच से होगा। न्यूजीलैंड की टीम आज मीरपुर के शेर -ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम बीते शनिवार को एशिया कप में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश वापस लौटी थी और मेजबान टीम भी आज अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।
बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में कप्तान शाकिब अल हसन के बिना खेलने उतरेगी, वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें रेस्ट दिया गया है। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में लिटन दास टीम की अगुवाई करेंगे। दोनों ही टीमों के लिए आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम रहेगी। इस बीच रविवार देर रात को कीवी टीम एयरपोर्ट से बस के जरिये होटल पहुंची जिसका वीडियो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंस्टाग्राम पर साझा किया।
वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
न्यूजीलैंड की टीम ढाका में अपने होटल पहुंची।
गौरतलब है कि बगंलादेश की तरह न्यूजीलैंड ने भी इस दौरे के लिए टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों का आराम दिया है, ताकि वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरफ से फिट रहें। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कीवी टीम की घोषणा हो चुकी है और पहली बार तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम:
लोकी फर्ग्युसन (कप्तान), फिन एलेन, चैड बोवेस, विल यंग, टॉम ब्लंडेल, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, हेनरी निकोलस, रचिन रविंद्र, कोल मैककोन्ची, डेन क्लीवर, काइल जैमिसन, एडम मिलने, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और ट्रेंट बोल्ट।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए बांग्लादेश टीम:
लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, अनामुल हक, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तंजीम हसन, तंजीद हसन, जाकिर हसन, रिशाद होसैन, खालिद अहमद।