World Cup खेलने के लिए भारत पहुंची न्यूजीलैंड टीम, केन विलियमसन को देखकर फैंस शोर मचाते आये नजर

Photo Courtesy: Star Sports Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Star Sports Twitter Snapshots

2019 वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का हिस्सा बनने के लिए भारत पहुंच गई है। कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई में कीवी टीम 27 सितम्बर की शाम हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इस दौरान जैसे ही विलियमसन एयरपोर्ट से बाहर निकले तो फैंस उन्हें देखकर काफी उत्साहित हो गए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Ad

बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल 2023 की पहले ही मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वह तभी से एक्शन से दूर हैं। वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने की संभावना शुरुआत में बिल्कुल ना के बराबर थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत की और एक बार फिर मेगा इवेंट में टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

28 सितम्बर को स्टार स्पोर्ट्स ने कीवी टीम के भारत आगमन का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में भारतीय फैंस पूरी टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद नजर आए। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को कार के जरिये होटल ले जाया गया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड में अपने अभियान को शुरू करने से पहले हैदराबाद में ही 2 अभ्यास मुकाबले खेलेगी। अपने पहले मैच में केन विलियमसन एंड कंपनी (29 सितम्बर) पाकिस्तान का सामना करेगी, जबकि दूसरे मुकाबले में (2 अक्टूबर) दक्षिण अफ्रीकी टीम को टक्कर देगी। मेगा इवेंट के अपने पहले मैच में कीवी टीम गतविजेता इंग्लैंड को चुनौती देगी, जो कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है। 2015 और 2019 में उन्होंने फाइनल तक सफर तय किया था, लेकिन ऑस्टेलिया और इंग्लैंड ने अंतिम पड़ाव पर कीवियों को ख़िताब नहीं जीतने दिया। अब देखने वाली बात होगी कि क्या विलियमसन एंड कंपनी इस बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने में सफल होगी या नहीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications