श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आज से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन होगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपना पहला मैच 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेलेगी। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने राष्ट्रीय टीम के मिडिल ऑर्डर के प्रति चिंता जताई है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर चिंता है। उन्होंने साथ ही कहा कि वो नहीं जानते कि श्रेयस अय्यर किस तरह खेलेंगे। ध्यान दिला दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि कर दी है कि एशिया कप में केएल राहुल चोटिल होने के कारण पहले दो मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आपके नंबर-4 और नंबर-5 को लेकर कुछ उलझन है क्योंकि उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। यह सिर्फ नंबर-4 या नंबर-5 की बात नहीं, अगर आप जसप्रीत बुमराह को देखें तो कहेंगे कि उन्होंने भी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। जिस तरह की स्थिति है, उसे देखते हुए हम नहीं जानते कि अय्यर कैसे खेलेंगे। केएल राहुल पहले ही बाहर हो चुके हैं।'
चोपड़ा ने साथ ही ध्यान दिलाया कि भारत के पास ऑफ स्पिनर नहीं है तो वो संघर्ष कर सकती है। भारत ने एशिया कप के लिए तीन बाएं हाथ के स्पिनर्स पर भरोसा जताया है। चोपड़ा ने कहा, 'दूसरी बात यह है कि इस टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है। यह विचार करने वाली बात है क्योंकि विरोधी टीम में आप जितनी जल्दी दो या तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखेंगे तो आपको लगेगा आप अक्षर और जडेजा को साथ नहीं खिला सकते।'
उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय टीम आठवें नंबर पर शार्दुल और 9वें पर कुलदीप यादव को खिलाना चाह रही है ताकि आखिरी में दो तेज गेंदबाज को मौका मिल सके। वैसे, आप तीनों तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एकसाथ खिलाना चाहोगे, लेकिन नंबर-8 पर बल्लेबाज को लेकर कुछ नियम सा बना है।'