बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में मिली 3-0 से हार
वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में मिली 3-0 से हार

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने बीती रात बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा वनडे मुकाबला गंवाया और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेली है। बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरे सीरीज में काफी खराब रहा और आखिरी मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। मेजबान टीम आखिरी वनडे में 178 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। बांग्लादेश ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने कहा,

हमने क्रीज पर लंबा समय बिताने के बारे में बात की थी। परिस्थितियां कठिन थी और सब कुछ पिच का अंदाजा लगाने पर ही निर्भर था। मैं हमेशा यहां पर रन बनाता हूं, लेकिन आज मुझे ऐसा लगा कि मैंने कुछ रन बनाने के मौके गंवाए। बल्लेबाजों ने कोशिश की है, लेकिन उन्हें रास्ता खोजना होगा। मैं अपने बल्लेबाजों पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता। हमें इससे सीखना होगा और खुद को अच्छा बनाना होगा। बल्लेबाजी यूनिट के लिए यह काफी निराशाजनक है।

शानदार गेंदबाजी के दम पर जीता बांग्लादेश

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 16 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी थोड़ी संभली थी, लेकिन बीच के ओवरों में उन्होंने फिर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम के कप्तान पूरन ने सबसे अधिक 73 रनों का योगदान दिया और उनकी बदौलत ही टीम 150 से अधिक का स्कोर बना पाई। बांग्लादेश के लिए तईजुल इस्लाम ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए।

स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने भी 20 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद लिटन दास (50) और तमीम इकबाल (34) ने पारी को संभाल लिया। 147 रनों पर बांग्लादेश के छह विकेट गिर गए थे, लेकिन नुरुल हसन (32*) और मेहदी हसन (16*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को नौ गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now