आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स अपना पांचवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के विरुद्ध अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर स्टेडियम, चंडीगढ़ में 9 अप्रैल को खेलने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले मुल्लांपुर स्टेडियम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अन्य अधिकारियों को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में क्रिकेट मैच आयोजित करने से रोकने के लिए कथित तौर पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है।
बता दें कि आईपीएल 2024 में इस स्टेडियम ने अब तक एक मुकाबले की मेजबानी की है। स्टेडियम की बात करें, तो यह 41 एकड़ से अधिक में फैला हुआ है। इसमें 33,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। पीबीकेएस और एसआरएच मैच से पहले पंजाब विश्वविद्यालय के कानून के छात्र निखिल थम्मन द्वारा याचिका में कहा गया है कि क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण आवश्यक पर्यावरणीय मंजूरी के बिना हुआ है और वह 2006 के पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना का घोर उल्लंघन है।
इसके अलावा थम्मन ने बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के लिए मैच टिकटों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग भी की है। 14, सितम्बर 2006 की अधिसूचना में कहा गया है कि 1.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक निर्मित क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त की जानी चाहिए। यह स्टेडियम सेक्टर-21, चंडीगढ़ में एक पक्षी अभयारण्य के 10 किलोमीटर के दायरे में आता है।
हालाँकि, अब देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई द्वारा इस मामले पर किस तरह का रवैया अपनाया जाता है। आईपीएल 2024 के लिए इस स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी मिली है, जिसमें से एक मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है और चार खेले जाने बाकी हैं।
आईपीएल में इस स्टेडियम से पहले 16 सीजन तक मोहाली का आई.एस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड रहा था। फ्रेंचाइजी ने इस सीजन की शुरुआत से पहले मुल्लांपुर के स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान घोषित किया था।