'विराट कोहली जितना क्रिकेट कोई नहीं खेलता', श्रीलंकाई दिग्गज ने कही बड़ी बात

Rahul
Australia v India - T20 Game 3
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पिछला साल उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पिछले कई सालों से उनका फॉर्म पहले की तरह जबरदस्त नजर नहीं आया है। साल 2022 में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक जमाया, तो वनडे क्रिकेट में तीन साल के बाद सेंचुरी जड़ी थी। लेकिन उनका टेस्ट फॉर्म अभी भी दूर है। इस सन्दर्भ में श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज खिलाड़ी रहे कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) का मानना है कि विराट कोहली के वर्कलोड को मैनेज करके ही उनका शानदार फॉर्म देखने को मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है, जबकि वनडे सीरीज में वह खेलते हुए दिखाई देंगे।

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने विराट कोहली के खराब फॉर्म और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर स्पोर्ट्स तक से कहा कि, 'मुझे लगता है कि यह वास्तव में विराट कोहली के साथ एक बातचीत करने और उनसे पूछने का सवाल है कि वह अपने कार्यभार और अपने समय का प्रबंधन कैसे करते हैं। ताकि हर बार जब वह भारत के लिए खेलें तो वह तरोताजा रहें, वह खुश रहें, वह रनों के लिए भूखे रहें और वह टीम को मैच जिताने के लिए जाने को तैयार रहें। आप उन्हें हर समय क्रिकेट खेलते हुए नहीं देख सकते और उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। विराट कोहली जितना क्रिकेट कोई नहीं खेलता।'

कुमार संगकारा ने टी20 विश्व कप में उनके बेहतरीन खेल के पीछे का राज बताते हुए कहा कि, 'कभी-कभी आप लगातार क्रिकेट होने की वजह से इसका आनंद लेना बंद कर देते हैं। इसलिए आपको एक लम्बे ब्रेक की जरूरत होती है, आपको तरोताजा होने और वापस आने की जरूरत होती है और यहीं पर आप विराट को रनों के लिए भूखे देख कर वापस आते हुए और प्रदर्शन करते हुए पाते हैं। टी20 विश्व कप में उनकी बल्लेबाजी अभूतपूर्व थी, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में उनका प्रदर्शन लाजवाब था।'

Quick Links