खेल जगत के मशहूर हस्ती नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने गुरुवार, 11 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 से पहले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ मिलकर मेलबर्न में आयोजित एक चैरिटी इवेंट के दौरान जमकर मस्ती की। इस दौरान स्मिथ ने जोकोविच को अपनी टेनिस स्किल्स के जरिये प्रभावित भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा, जो दो हफ़्तों तक चलेगा। इवेंट की शुरुआत में चैरिटी के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने अलग-अलग तरह की प्रोयोगिताओं में भाग लिया। इसके बाद टेनिस और क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने अन्य तरीके से फैंस को एंटरटेन करने का फैसला लिया। जोकोविच ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को एक टेनिस खेलने की चुनौती दी, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और कोर्ट में उतर गए।
जोकोविच ने बॉडी सर्व किया और जिस पर स्मिथ तेजी से आगे बढ़े और परफेक्ट फोरहैंड रिटर्न किया। इसे देखकर मैदान पर मौजूद फैंस भी आश्चर्यचकित रह गए और टेनिस स्टार ने झुककर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की सराहना की।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस दौरान जोकोविच और स्मिथ ने टेनिस कोर्ट पर ही क्रिकेट खेलने का भी लुत्फ उठाया। 24 ग्रैंड स्लैम खेल चुके टेनिस लेजेंड ने स्मिथ के खिलाफ गेंदबाजी की। हालाँकि, शुरुआत में जोकोविच दिशा से भटके और स्मिथ ने उन्हें सही स्थान पर गेंद फेंकने का इशारा किया। स्मिथ ने उनकी गेंद पर एक बढ़िया शॉट भी लगाया। फिर जोकोविच ने बल्ला थमा और उन्होंने स्मिथ से बल्ले को सही से पकड़ा सीखा और फिर पूर्व कंगारू कप्तान की गेंद पर एक हिट भी लगाया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान में दिखेंगे। टेस्ट फॉर्मेट में अब वो ओपनर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। डेविड वॉर्नर के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद स्मिथ को ये नई जिम्मेदारी दी गई है, जिसकी पुष्टि वो खुद कर चुके हैं।