NZ vs AUS: मां की निधन के बाद टूट चुके थे पैट कमिंस, भावुक होकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand v Australia - Men
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने करियर के सबसे मुश्किल वक्त को लेकर बात की है। उन्होंने ने बताया कि मां की निधन के बाद वह बुरी तरह से टूट गए थे।

फ्लाइंग अवे पॉडकास्ट में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि ‘जब मैं भारत दौरे के लिए विमान में बैठा था तब मुझे पता था कि मुझे कुछ हफ्ते में लौटना पड़ेगा। जब मैं जा रहा था तो उस वक्त मां मेलबर्न में इलाज करा रही थी। उस वक्त दूर जाना मेरे जीवन के लिए काफी कठिन समय में से एक था। जब भी मैं बाहर जाता था तो मुझे लगता था कि घर पर समय बिताने की बजाय मैं जान बूझकर खेलने का विकल्प चुन रहा हूं। मेरे मां-पापा को मुझे खेलते देखना काफी पसंद था और इसी से मुझे आत्मविश्वास मिलता था।’

पैट कमिंस ने बताया कि ‘उस समय मैं जितने भी दिन भारत में रहा मेरा मन घर ही लगा रहा। मैंने मां की अंतिम दिनों को जितना हो सके निजी रखने की कोशिश की। मुझे याद है कि मेरे मैनेजर और आस-पास के कुछ लोग जिनकी मैं आमतौर पर बात सुनता हूं वे मुझे फोन कर रहे थे और कह रहे थे कि वजह बताओ तुम घर क्यों गए हो। हालांकि मैंने उनकी कोई परवाह नहीं की।‘

आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सनराइजर्स हैदाराबाद का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में वह इस सीजन टीम को खिताब दिलाने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now