न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच दो मैचों की टेस्ट खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 172 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि इस जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक चिंता का विषय मार्नश लैबुशेन (Marnus Labuschagne) का फॉर्म बना हुआ। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड (Andrew McDonald) उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने उनकी बल्लेबाजी को लेकर बड़ी बात कही है।
एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्नश लैबुशेन को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है कि यह हमारे लिए कोई बड़ी चिंता की बात है। हम चाहते हैं कि हमारे टॉप 6 या 7 बल्लेबाज मिलकर अच्छा प्रदर्शन करें। ऐसे में अगर और सभी प्रदर्शन कर रहे हैं और हम जीत रहे हैं तो इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है।’
एंड्रयू डोनाल्ड ने आगे कहा कि ‘उतार-चढ़ाव हर खिलाड़ी के करियर में आते जाता रहता है। जब वह दूसरी पारी में क्रीज पर जो इरादा और ऊर्जा लेकर उतरे थे वो केवल दो रन ही बना सकें। ऐसे में मैं यह नहीं कहूंगा कि वह बहक जाते हैं लेकिन जब वह अपने लय में होते हैं तो ऐसा करते हैं। हमने सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें दूसरी पारी में देखा था। हमने उन्हें मैनचेस्टर में एशेज के दौरान उन्हें देखा। जहां उनका इरादा गेंदबाज पर वापस दवाब डालने का था। कभी-कभी आपको ऐसा करने के लिए परिस्थितियां अनुमति नहीं देती है।’
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मार्नश लैबुशेन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वह पहली पारी में सिर्फ 1 रन और दूसरी पारी में 2 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में लैबुशेन दूसरे टेस्ट में बल्ले से कमाल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।