NZ vs AUS: ‘इस खिलाड़ी के संन्यास लेते ही मैं कप्तानी छोड़ दूंगा’ पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

New Zealand v Australia - Men
पैट कमिंस ने नाथन लियोन की जमकर की तारीफ

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 172 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंग्टन में खेले गए इस मुकाबले में हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर कंगारू टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) इस मैच अपने स्पिन के जाल में कुल 10 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। नाथन लायन के प्रदर्शन से खुश ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी कप्तानी को लेकर ऐसा बयान दिया है जो काफी चर्चा में आ गया है।

वेलिंग्टन टेस्ट में शानदार जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे पैट कमिंस ने नाथन लायन को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘यह काफी अच्छा है कि वह काफी कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हैं। ये हमारे लिए काफी अच्छी बात है। मैं चाहता हूं कि लायन साल 2027 तक खेले हालांकि इसमें सबसे बड़ी दिक्कत उनकी बॉडी है। उन्हें देखना होगा कि उनकी बॉडी कैसा रिस्पान्स करती है। अगर वह अपने शरीर को फिट रख पाते हैं तो एक साल में 10 टेस्ट मैच आसानी से खेल सकते हैं।’

पैट कमिंस ने नाथन लायन को लेकर आगे कहा कि ‘मैंने उन्हें यह जरूर बता दिया है कि जिस दिन वह संन्यास का ऐलान करेंगे मैं उस दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा। क्योंकि इससे मेरा जीवन आसान बन जाएगा। आप नाथन के चौथी पारी के आंकड़े को देखिए उन्होंने भारत से लेकर न्यूजीलैंड हर जगह गेंदबाजी में कमाल किया है। उनके रिकॉर्ड उनकी पूरी कहानी बयां करते हैं।’

बता दें कि वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व टेस्ट की दोनों पारियों में नाथन लायन ने कमाल की गेंदबाजी की। लायन ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8.1 ओवर्स में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। लायन ने अपना शानदार फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रखा और उन्होंने दूसरी पारी में 27 ओवर्स में 65 रन देकर 6 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications