NZ vs AUS: खराब फॉर्म के बाद भी इस कंगारू बल्लेबाज पर है कप्तान को पूरा भरोसा, बल्लेबाजी को लेकर कही बड़ी बात

New Zealand v Australia - Men
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मार्नश लैबुशेन

ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 172 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस मैच में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और फिरकी गेंदबाज नाथन लायन ने कमाल की गेंदबाजी की। हालांकि इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी समस्या मार्नश लैबुशेन (Marnus Labuschagne) का फॉर्म बना हुआ है। पहले टेस्ट में भी उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल सका। वह पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि उनके खराब फॉर्म के बाद भी कंगारू कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का उनपर पूरा भरोसा है। उन्होंने लैबुशेन को लेकर बड़ी बात कही है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे पैट कमिंस ने मार्नश लैबुशेन को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘उनकी पोजिशन टीम में खतरे में नहीं है। बिल्कुल नहीं। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वह अधिक रन बनाना चाहते हैं और नेट्स में कम प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। हम स्पष्ट हैं कि ये 6 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। हालांकि सभी एक समय पर चल नहीं सकते हैं। हमारी टीम की यह कहानी रही है कि कोई ने कोई खड़ा होता जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। सबलोग अच्छा कर रहे हैं।’

कमिंस ने नाथन लायन के साल 2027 तक टेस्ट खेलने को लेकर कहा कि ‘यह बहुत बड़ी बात है। मुझे इस बात से काफी खुशी होगी अगर वह 2027 तक खेलेंगे। इसमें एक बड़ी परेशानी सिर्फ उनकी बॉडी है। अगर वह अपने बॉडी पर ध्यान देंगे तो वह एक साल में 10 टेस्ट मैच खेल सकते हैं। मुझे इससे काफी खुशी होगी अगर वह 2027 तक खेलेंगे। मैंने उन्हें पहले ही कह दिया है जिस दिन वह संन्यास लेंगे मैं कप्तानी छोड़ दूंगा।’

आपको बता दें कि नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद उन्होंने कमाल की फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रखा और 6 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links