NZ vs AUS: नाथन लियोन ने रचा इतिहास, 78 साल बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 

New Zealand v Australia - Men
नाथन लियोन ने गेंद से किया कमाल

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला गया पहले टेस्ट मैच खत्म हो चुका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 172 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने कमाल की गेंदबाजी की। लायन ने मैच की दूसरी पारी में एक के बाद एक 6 विकेट हासिल किए। इन 6 विकेटों के साथ उन्होंने वेलिंग्टन में ऐसा कारनामा किया है जो 78 साल पहले विलियम जोसेफ ने किया था।

दरअसल, वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में नाथन लायन एक टेस्ट मैच की पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा विलियम जोसेफ ओ रेली ने किया था। विलियम ने साल 1946 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। नाथन लायन ने आज विलियम जोसेफ को भी पीछे छोड़ते हुए वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में 6 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लायन ने दूसरी पारी में 27 ओवर डाले इस दौरान उन्होंने 65 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके।

यही नहीं नाथन लायन और विलियम जोसेफ के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न और केरी ओ केफ ही दो ऐसे ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के धरती पर टेस्ट में विकेट का पंजा खोला है। केरी ओ केफ ने 1977 में 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा महान शेन वॉर्न ने साल 2005 में 39 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।

आपको बता दें कि नाथन लायन ने इस मैच की दोनों पारियों में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहले पारी में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और एक के बाद एक 4 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में लियोन ने 8.1 ओवर्स में 43 रन देकर 4 विकेट झटके। इस तरह से उन्होंने इस मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links