NZ vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरते ही टिम साउदी ने रचा इतिहास, अनोखा 'शतक' लगाने वाले बने पहले गेंदबाज

New Zealand v Australia - Men
टिम साउदी ने गेंद से किया कमाल

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के दो दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) के लिए यह मैच बहुत खास है। दरअसल, यह दोनों के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला है। खासतौर पर इस मैच में उतरते के साथ ही टिम साउदी ने इतिहास रच दिया है।

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 से ज्यादा मुकाबला खेलने वाले टिम साउदी दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि कोई भी गेंदबाज हासिल नहीं कर पाया है। वहीं संयुक्त रूप से वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने 100 से ज्यादा मुकाबले इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेले हैं। उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज रॉस टेलर ने किया था। टेलर ने अपने करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे।

रॉस टेलर के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम आता है। उन्होंने अब तक अपने करियर में 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर का नाम है। उन्होंने अपने करियर में 112 टेस्ट, 161 वनडे और 103 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन तीन दिग्गजों के बाद टिम साउदी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल हो गए हैं।

साउदी ने अपने करियर में अब तक 100 टेस्ट मैच में 378 विकेट झटके हैं। टेस्ट के अलावा साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 161 वनडे मुकाबले खेलते हुए 221 विकेट झटके हैं। टिम साउदी का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में भी शानदार रहा है। उन्होंने 123 टी20 मुकाबले में 157 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links