न्यूजीलैंड को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम 3 विकेट से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया। अब इस करारी हार के बाद मायूस कीवी कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि वह टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद न्यूजीलैंड को अब टेस्ट में अपने आने वाले मुकाबले एशिया में खेलने हैं। एशिया में टीम को अफगानिस्तान, श्रीलंका और भारत के खिलाफ मुकाबले होंगे। ऐसे में एशिया में होने वाले इन टेस्ट मैचों के पहले और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम साउदी की कप्तानी को लेकर सवाल किया गया। इस पर साउदी ने कहा कि ‘हम देखेंगे, जाहिर तौर पर आप एशिया में जाते हैं तो दुनिया के इस हिस्से में स्पिन की भूमिका मुख्य होती है। ऐसे में टीम का स्वरूप थोड़ा बदल जाता है लेकिन हम वहां जब पहुंचेंगे तब टीम को लेकर फैसला करेंगे। अभी पहले इस हार से निपटेंगे और आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।’
टिम साउदी ने हार के बाद आगे कहा कि ‘हमें पहले सत्र में लगा कि तेज गेंदबाजी सही विकल्प है। हमने उस दौरान कुछ मौके भी बनाए और लगा कि तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराना एक सही कदम था।’ कीवी टीम फील्डिंग में भी औसत नजर आई इसे लेकर साउदी ने कहा कि ‘खिलाड़ी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ते हैं। फील्डिंग पर हर कोई कड़ी मेहनत करता है। दिन की शुरआत में कैच गिरा था लेकिन अगर हम इसके बारे में ज्यादा सोचते तो अगली गेंद पर विकेट नहीं मिलता। आप कई चीजों पर पीछे मुड़कर देख रहे हैं लेकिन खिलाड़ी अपनी फील्डिंग पर कड़ी मेहनत करते हैं।’
आपको बता दें कि बतौर तेज गेंदबाज टिम साउदी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रही। वह 2 मुकाबलों में सिर्फ 4 विकेट लेने में कामयाब हो पाए।