न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ने ली रिकॉर्ड हैट्रिक, लसिथ मलिंगा के बाद बने दूसरे खिलाड़ी

Rahul
New Zealand v India - 2nd T20
New Zealand v India - 2nd T20

भारत और न्यूज़ीलैंड (NZ vs IND) के बीच चल रहे टी20 सीरीज के दूसरे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले है। एक तरफ बल्लेबाजी में जहाँ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शतक जड़ा और कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये, तो दूसरी तरफ मेजबान टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने भी हैट्रिक लेकर बड़ा कारनामा कर दिया है। क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में हैट्रिक लेना आसान नहीं होता है। खासकर टी20 फॉर्मेट में जहां बल्लेबाज हमेशा ही गेंदबाजों के खिलाफ हावी होने की कोशिश करते हैं और गेंदबाज भी खुद को बचाने की कोशिश में लग रहते हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में टिम साउदी दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने इस फॉर्मेट में दो बार हैट्रिक अपने नाम की है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक 41 बार हैट्रिक ली गई है, जो 39 गेंदबाजों ने ली है जिसमें लसिथ मलिंगा और टिम साउदी दो ऐसे गेंदबाज है, जिन्होंने यह बड़ा कारनामा दो बार अपने नाम किया है। टिम साउदी ने भारत के खिलाफ आज हुए मुकाबले में पहली पारी के अंतिम ओवर में हैट्रिक ली, जिसमें हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा और वॉशिंगटन सुन्दर का विकेट शामिल रहा। इससे पहले टिम साउदी ने 2010-11 में ऑकलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने यूनिस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल को आउट किया।

आपको बता दें कि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे पहले हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने नाम किया था। ब्रेट ली ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में केप टाउन में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने शाकिब अल हसन, मशरफे मर्ताजा और अलोक कपाली को आउट किया था। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी के अलावा जेकब ओरम ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ और माइकल ब्रेसवेल ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक अपने नाम की हुई है।

Quick Links