Video: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के विकेट का खास अंदाज में उमरान  मलिक ने मनाया जश्न, शिखर धवन के सेलिब्रेशन को किया कॉपी 

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI

ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा लेकिन मेजबान टीम ने यह लक्ष्य आसानी से चेज कर लिया। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम लैथम (Tom Latham) ने साथ मिलकर 221 रनों की नाबाद साझेदारी की और मैच को 2.5 ओवर पहले ही खत्म कर दिया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Subhman Gill) ने अर्धशतक जमाये और गेंदबाजी में उमरान मलिक (Umran Malik) ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किये।

भारत के लिए अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने शुरूआती स्पेल में घातक गेंदबाजी की और मेजबान टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उमरान मलिक ने सबसे पहले डेवोन कॉनवे को आउट किया। उसके बाद डेरिल मिचेल का बड़ा विकेट झटका। डेरिल मिचेल का विकेट लेने के बाद उमरान मलिक ने शिखर धवन के स्टाइल में सेलिब्रेशन मनाया। शिखर धवन कैच लेने के बाद अपनी थाई पर हाथ मारकर जश्न मनाते है। कुछ ऐसा ही उमरान मलिक ने भी किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।

उमरान मलिक ने अपने पहले वनडे मैच में दो बड़े विकेट भले ही हासिल किये हो लेकिन वह ऑकलैंड के छोटे मैदान पर महंगे भी साबित हु।ए उमरान मलिक ने अपने 10 ओवर में 66 रन दिए। आपको बता दें कि उमरान मलिक ने इससे पहले टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में तीन मुकाबले खेले हैं, जहाँ भी उनका प्रदर्शन औसतन ही रहा था। आयरलैंड के खिलाफ इसी साल उन्होंने अपना पहला और दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने एक और मैच में हिस्सा लिया, जहाँ वह बेहद ही महंगे साबित हुए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now