न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के माउंट मांगानुई में आज भारत (Team India) और कीवी टीम के बीच टी20 सीरीज (NZ vs IND) का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला जिसका फायदा मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उठाया। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक लगा दिया है। इस शतकीय पारी से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी एक बेहतरीन सेंचुरी जड़ी थी। सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी ट्वीट करने से अपने आप को नहीं रोक पाए।
न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है। लेकिन वह लगातार इस दौरे पर हो रहे मैचों पर अपना ध्यान रखे हुए हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि, 'सुर्याकुमार यादव क्यों है दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज यह उन्होंने दर्शाया है। हालांकि मैंने मैच लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि यह भी एक वीडियो गेमिंग की पारी की तरह होगी।' यह मजेदार ट्वीट करने के बाद विराट कोहली ने हंसी की इमोजी भी शेयर की और अपने हाव भाव इस पारी को लेकर दर्शायें हैं।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत की पारी में केवल सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला। हालांकि श्रेयस अय्यर हिट विकेट आउट हुए तो ऋषभ पन्त सलामी बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप हो गए व इशान किशन ने 36 रनों का योगदान दिया। लेकिन सूर्यकुमार यादव की बदौलत टीम इंडिया ने कीवी टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अंतिम ओवर में हैट्रिक भी ली, जिसमें हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा और वॉशिंगटन सुन्दर का विकेट शामिल रहा।