पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। चौथे मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हो रही है। वहीं मैच के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बाबर आजम के साथ सलामी जोड़ी टूटने पर बड़ा बयान दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी पारी के बाद भी पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम के साथ सलामी बल्लेबाजी टूटने पर रिजवान ने कहा कि ‘हां हमारी जोड़ी टूटने से नुकसान तो हुआ है। अभी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जहां पर आपको नुकसान नजर आएगी। आप हमारी सलामी जोड़ी की बात करें तो मैनेजमेंट और शाहीन के साथ हमारी बात हुई है। इस चीज में बाबर भाई का बड़ा दिल है। हम दोनों इसके लिए तैयार थे।’
मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा कि ‘यह मुश्किल होता है जब आप किसी को तोड़ते हैं तो पूरा आवाम उसे देखता है कि हमारी एक चीज अच्छी जा रही थी। पर हमारी मैनेजमेंट ने भी यह भी देखा कि इसमें से क्या बेस्ट चीज निकाला जा सकता है। शाहीन या हफीज भाई ने हमसे ऐसा कभी नहीं कहा कि आप अब यहां नहीं होंगे। हम देख रहे हैं कि हमें कुछ और मिल सकता है कि नहीं। अगर नहीं तो आपने पहले से ही शानदार प्रदर्शन किया है हम इसी जोड़ी के साथ जाएंगे।’