NZ vs PAK : न्यूजीलैंड से टक्कर लेने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी कैच पकड़ने का अभ्यास करते दिखे, वीडियो आया सामने 

Neeraj
Photo Courtesy: PCB Twitter Snapshots
Photo Courtesy: PCB Twitter Snapshots

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। यह पहली बार है कि पाकिस्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के नेतृत्व में खेलेगा, जिन्हें बाबर आजम के पद छोड़ने के बाद कमान सौंपी गई थी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जिसके बाद बाबर ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी।

इस सीरीज का आगाज 12 जनवरी को ईडन पार्क में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जिसके लिए मेन इन ग्रीन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बिग बैश खेलने के बाद पाकिस्तानी स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम की फील्डिंग काफी खराब रही थी और खिलाड़ियों ने काफी सारे कैच टपकाए थे। न्यूजीलैंड के विरुद्ध पाकिस्तानी खिलाड़ी उस गलती को दोहराना नहीं चाहते। ट्रेनिंग सेशन से पहले शाहीन अफरीदी ने हडल के दौरान सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। फिर उन्होंने सीरीज की शुरुआत से पहले फील्डिंग ड्रिल के दौरान कैचिंग प्रैक्टिस की। वहीं, इस दौरान शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ समेत टीम के अन्य गेंदबाज नेट्स में मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म के खिलाफ गेंदबाजी करते दिखे।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतबल है कि टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मेन इन ग्रीन ने 20 और कीवियों ने 13 मुकाबले जीते हैं। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम की कोशिश अब अपने पिछले रिकॉर्ड को बरकरार रखने की होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now