NZ vs PAK: पाकिस्तान टीम में मिली नई भूमिका पाकर खुश हुए फखर जमान, कही बड़ी बात 

India v Pakistan - Asia Cup
फखर जमान पाकिस्तान के हैं विस्फोटक बल्लेबाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम अभी 2-0 से पीछे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर पाकिस्तान को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पाकिस्तान टीम के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) अलग रोल में नजर आएंगे। अपने नए रोल को लेकर फखर जमान ने खुशी जताई है।

दरअसल, फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज नजर नहीं आएंगे। वह इस सीरीज में टीम के लिए तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक फखर जमान नए रोल को लेकर खुश हैं। अपने नए रोल पर फखर ने कहा कि ‘प्रतियोगिता हर टीम के लिए जरूरी है। यह अच्छा है कि टीम में एक स्पॉट के लिए 6 खिलाड़ी मौजूद हैं। मैंने टीम के लिए हमेशा पारी की शुरुआत की है पर परिस्थितियों को देखते हुए मुझे वन डाउन या टू डाउन उतरने के लिए सलाह दी गई है। क्योंकि आप जानते हैं कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा कर रहे हैं।’

आपको बता दें कि फखर जमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेलते हैं। ऐसे में उनका बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव करना टीम के लिए फायदेमंद होगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। बतौर टी20 कप्तान यह शाहीन अफरीदी की पहली सीरीज होगी। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को टीम की कप्तानी से हटाया गया था। उनके जगह पर शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का नया टी20 कप्तान बनाया गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now