NZ vs PAK : अपने प्रमुख ऑलराउंडर को होटल में भूली पाकिस्तानी टीम, मजेदार वीडियो आया सामने 

Neeraj
मोहम्मद नवाज शॉट खेलते हुए
मोहम्मद नवाज शॉट खेलते हुए

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 5 टी20 मैचों का आखिरी मैच आज क्राइस्टचर्च में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया। इस मुकाबले से पहले होटल से निकलते समय पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ एक मजेदार घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

दरअसल, पांचवें मैच के लिए जब बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी, आज़म खान और मोहम्मद रिज़वान समेत सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स टीम बस में बैठकर मैदान के लिए रवाना हुए, तो उस दौरान बाएं हाथ के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज होटल में ही छूट गए थे। नवाज जब होटल से बाहर निकले तो उन्होंने देखा टीम बस निकल चुकी है। इसके बाद उन्होंने फोन करके इसकी सुचना दी और थोड़ी देर बाद उन्होंने कार के जरिये वेन्यू तक ले जाया गया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि 29 वर्षीय ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज का इस टी20 सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 3 मैचों में 50 रन बनाए और गेंदबाजी में तीन विकेट झटके।

पांचवें टी20 मुकाबले का लेखा-जोखा

इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए पाक टीम ने मोहम्मद रिज़वान (38) और फखर जमान की अहम पारियों की बदौलत 8 विकेट खोकर 134 रन बनाये थे।

जवाबी पारी में कीवी टीम के बल्लेबाजों की ओर से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ही 20 रनों का आंकड़ें को पार कर पाए, जिसके चलते पूरी टीम 17.2 ओवरों में महज 92 रनों पर ढेर हो गई।

पाकिस्तान की ओर से इस जीत के हीरो इफ्तिखार अहमद रहे, जिन्होनें बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now