NZ vs SA : दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात देकर खुशी से गदगद हुए NZ के कप्तान, जीत के बाद कही बड़ी बात 

New Zealand v South Africa - Men
टिम साउदी जीत से हुए खुश

न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 281 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 1-0 बढ़त सीरीज में बना ली है। मुकाबले की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) का पलड़ा मैच पर भारी नजर आया। बात गेंदबाजी की हो या बल्लेबाजी की टीम ने दोनों क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया और अफ्रीकी टीम को मैच में वापसी का एक भी मौका नहीं दिया। टीम के इस जीत से कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) बहुत खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है।

टिम साउदी ने जीत के बाद कहा कि एक अच्छी सतह पर बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और गेंदबाजों ने 20 विकेट झटके। मुझे यह बहुत अच्छा लगा। हमने काफी तैयारी की थी। उन्होंने हमें टक्कर दी वे एक गौरवान्वित देश हैं। जब आप माउंट में आते हैं तो यहां मैच शुरू होने के कुछ मदद मिलती है। मिचेल सैंटनर को टीम में वापसी करता देख काफी खुशी हो रही है। जैसे जेसे टेस्ट आगे बढ़ा हम अच्छा करते गए। एक टीम के रूप में हमने दूसरी पारी में ज्यादा अच्छा किया। हम अभी इस जीत का आनंद लेंगे और अगले टेस्ट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे।’

टिम साउदी के बातों से साफ है कि न्यूजीलैंड का खेमा इस बड़ी जीत से काफी खुश है। वहीं मिचेल सैंटनर की वापसी ने न्यूजीलैंड की टीम को और भी मजबूती प्रदान की है। सैंटनर ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और 6 अफ्रीकी बल्लेबाजों का शिकार किया। हालांकि टिम साउदी के प्रदर्शन को देखें तो बतौर गेंदबाज उनके लिए यह टेस्ट औसत रहा। वह दोनों पारी को मिलाकर सिर्फ 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाए। ऐसे में साउदी बतौर गेंदबाज अगले मुकाबले में अपना प्रदर्शन सुधार कर टीम की जीत में अपना अहम योगदान देना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now