NZ vs SA : दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर सकता है 6 फीट 4 इंच का युवा गेंदबाज, कप्तान ने दिए संकेत

New Zealand v South Africa - Men
13 फरवरी से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 13 फरवरी से हैमिल्टन में शुरू होने वाला है। इस मैच के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्के (William O Rourke) के टेस्ट डेब्यू के संकेत दे दिए हैं। मैच से पहले टिम साउदी ने कहा कि हैमिल्टन में विलयम ओ रूर्के के पास डेब्यू करने का अच्छा मौका होगा।

ईएपीएनक्रिकइंफो के रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टिम साउदी ने मैच के पहले कहा कि ‘हैमिल्टन में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में नील वैगनर और विलियम ओ रूर्के टीम का हिस्सा हैं। इनमें से ही किसी एक खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 में रहने का मौका मिल सकता है। विलियम ओ रूर्के को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि इस रेस में नील वैगनर भी हैं। जिन्होंने लंब समय से न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।’

विलियम ओ रूर्के 6 फीट 4 इंच लम्बे तेज गेंदबाज हैं। वह अपनी लंबाई से गेंदबाजी में ज्यादा उछाल प्राप्त कर पाते हैं। उनकी इस ताकत पर साउदी ने कहा कि ‘उनकी ताकत बिल्कुल उसकी लंबाई है जिसकी मदद से वह गेंद को असीमित उछाल सकते हैं। वह काइल जैमिसन की तरह है। उनके पास गेंद के साथ भी स्कील है। उनके पास वह सभी हथियार हैं जो उन्हें बहुत अच्छा गेंदबाज बना सकती है।’

दरअसल, हैमिल्टन के मैदान पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है। ऐसे में इसे देखते हुए ही न्यूजीलैंड की टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहती है। टीम के स्टार आलराउंडर डैरिल मिचेल चोट के कारण इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम नील वैगनर या विलियम ओ रूर्के को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now