NZ vs SL : सनथ जयसूर्या के 2 बड़े रिकॉर्ड टूटे, एंजेलो मैथ्यूज और दिमुथ करुणारत्ने ने हासिल की खास उपलब्धि 

Sri Lanka v New Zealand - 2nd Test
Sri Lanka v New Zealand

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच आज दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में शुरू हुआ। पहले दिन मेहमान टीम ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया और दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) और कुसल मेंडिस ने अर्धशतकीय पारियां खेली तो अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) 50 रन बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही दिमुथ करुणारत्ने ने भी सनथ जयसूर्या को एक बड़े कीर्तिमान में पीछे छोड़ दिया है।

Ad

श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में एंजेलो मैथ्यूज तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने अपने 101 टेस्ट मैच में यह कारनामा हासिल किया और साथ ही 7000 रन टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। मैथ्यूज ने आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 47 रन बनाते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवा लिया। सनथ जयसूर्या के नाम 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन है जिसे मैथ्यूज ने पार कर लिया है। आपको बता दें कि श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में सबसे ऊपर कुमार संगकारा (12400 रन) और महेला जयवर्धने (11814 रन) है।

श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने बतौर सलामी बल्लेबाज बनाये सबसे ज्यादा टेस्ट रन

एंजेलो मैथ्यूज के साथ-साथ श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने भी सनथ जयसूर्या के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है। दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है उन्होंने जयसूर्या के 5932 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। करुणारत्ने ने आज बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाये और इसी दौरान उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया। बतौर सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के टेस्ट क्रिकेट में अब 5980 रन हो गए है जबकि उनके कुल 6073 रन है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications