न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच आज से वेलिंग्टन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ। पहले दिन की शुरुआत बारिश की भेंट चढ़ी लेकिन बाद में 48 ओवरों का खेल ही हो पाया, जिसमें कीवी टीम ने 2 विकेट पर 155 रन बनाये। पहले दिन मेजबान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली और दिन के अंत में वह धनंजय डी सिल्वा का शिकार हो गए। दिन का खेल खत्म होने के बाद कॉनवे ने श्रीलंकाई गेंदबाजी की तारीफ की, साथ ही अपने बल्लेबाजी के दौरान हो रही मुश्किलों को लेकर भी बड़ी बात रखी है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने वेलिंग्टन की पिच और विपक्षी टीम के गेंदबाजों से मिली चुनौती को लेकर कहा कि, 'निश्चित रूप से हरी पिच पर खेलना हुआ लेकिन यह इतनी डरावनी भी नहीं थी। शुरुआत में टेनिस बॉल जैसी यह गेंद भी बाउंस ले रही थी, लेकिन उसके बाद स्कोर करना आसान हो गया। जब उन्होंने उस कठिन समय में गेंद को अच्छा बाउंस दिलाया और नई गेंद हिलनी शुरू हुई तो गेंदबाजों ने हमसे बल्लेबाजी के दौरान कुछ सवाल पूछे।'
आपको बता दें कि वेलिंग्टन में आज मौसम खराब रहा, जिससे तेज हवा भी ज्यादा देखने को मिली थी। इसी मौसम को लेकर कॉनवे ने आगे कहा कि, 'सबसे तेज हवा में खेलने का पहला मौका रहा। उस दौरान रन लेना मुश्किल हो रहा था। श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए हवा एक चुनौती थी और हम बल्लेबाज के रूप में इसका फायदा उठा रहे थे। हमारे लिए बस वहां टिके रहना था और साझेदारी बनानी थी और कल भी हम इसी प्रक्रिया से आगे जाने वाले हैं।' स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 48 ओवर में 155/2 का स्कोर बना लिया था। क्रीज पर केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स की जोड़ी मौजूद थी और दोनों क्रमशः 26 और 18 रन बनाकर नाबाद थे।