इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी ने कहा - बेन स्टोक्स के बिना भी वर्ल्ड कप जीत सकते हैं, मगर...

कोई भी टीम जिसमें बेन स्टोक्स होते हैं, वह एक बेहतर टीम बन जाती है: ओली पोप
कोई भी टीम जिसमें बेन स्टोक्स होते हैं, वह एक बेहतर टीम बन जाती है: ओली पोप

इंग्लैंड (England Cricket Team) के टेस्ट खिलाड़ी ओली पोप (Ollie Pope) ने कहा कि अगर उन अफवाहों में सत्य हैं जो कहती है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए 50 ओवर प्रारूप से संन्यास से बाहर आने जा रहे हैं, तो वे इसे सुन कर उत्साहित हैं और इसे काफी आशा के साथ देख रहे हैं।

Ad

ब्रिटिश मीडिया ने सोमवार, 14 अगस्त को रिपोर्ट किया था कि स्टोक्स अपने संन्यास से बाहर आ रहे हैं और वे भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से इस खिताब की रक्षा करने उतरेंगे।

स्टोक्स की वापसी इंग्लैंड के दृष्टिकोण से इस लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही, क्योंकि इस दिग्गज ऑलराउंडर ने साल 2019 में इंग्लैंड को पहली बार एकदिवसीय विश्व कप का ख़िताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले नाटकीय फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहें थे। बता दें कि साल 2022 में स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए खेलना बहुत पसंद करते हैं - ओली पोप

स्काई स्पोर्टस से बात करते हुए पोप ने बेन स्टोक्स की तारीफों के पुल बांधे और कहा,

मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स वह व्यक्ति है जो कईयों से ज्यादा इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करते हैं। और वह एक ऐसे खिलाड़ी है जिसे कोई भी इंग्लैंड टीम अपने साथ रखना भाग्यशाली मानेगी। स्वाभाविक रूप से उन्हें पैर की समस्या है और ये किसी से नहीं छुपा है कि वे इसे संभालने की कोशिश कर रहें हैं। ये उनके लिए बहुत अच्छा है अगर वे महसूस करते हैं कि वे इस स्तिथि में हैं कि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में वो एक बड़ा योगदान दे सकें। और कोई भी टीम जिसमें बेन स्टोक्स होते हैं, वह एक बेहतर टीम बन जाती है।

पोप से आगे जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड बेन स्टोक्स के बिना भी वर्ल्ड कप जीत सकती है? तो इसपर पोप ने कहा

हां बिल्कुल, इंग्लैंड के पास पहले से ही बहुत जबरदस्त टीम है, जो खिताब की रक्षा कर सकती है। बेन स्टोक्स का जुड़ना सिर्फ इसको और मजबूती देगा।

पोप ने आगे कहा कि स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े मंच पर आगे आकर प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications