इंग्‍लैंड के प्रमुख खिलाड़ी ने शादी से दो महीने पहले तोड़ा रिश्‍ता, बड़ी वजह आई सामने

ओली रोबिंसन और लौरेन रोस पुलेन पिछले आठ साल से रिश्‍ते में थे
ओली रोबिंसन और लौरेन रोस पुलेन पिछले आठ साल से रिश्‍ते में थे

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन (Ollie Robinson) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ओली रोबिंसन और उनकी मंगेतर लौरेन रोस पुलेन (Lauren Ross Pullen) अपनी शादी से दो महीने पहले अलग हो गए हैं। यह जोड़ी कथित रूप से पिछले आठ साल से रिश्‍ते में थे और इनकी दो महीने की बेटी सिएना है।

ओली रोबिंसन और लौरेन अक्‍टूबर में शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक कुछ चीजें बदली और कथित रूप से रोबिंसन अपनी मंगेतर और बच्‍चे को छोड़कर चले गए। यह जोड़ी हाल ही में संपन्‍न एशेज सीरीज के दौरान हुई। रोबिंसन के बारे में बताया जा रहा है कि वो मिया बाकर के साथ रिलेशनशिप में हैं।

मिया बाकर की सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग हैं। वो गोल्‍फ को प्रमोट करती हैं। खेल के कई ब्रांड लीडर्स भी उन्‍हें स्‍पॉन्‍सर करते हैं। डेली मेल के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, 'लौरन इस समय काफी निराश हैं क्‍योंकि उनका दिल टूटा हुआ है। एक पल वो जिस लड़के से प्‍यार करती थी और उसके साथ पूरी जिंदगी बिताने का सोच रही थी, अगले ही पल वो उन्‍हें छोड़ गया और पता चला कि वो किसी और के साथ समय बिता रहा है।'

सूत्र ने बताया कि रोबिंसन के बाकर के साथ रिश्‍ते की अफवाहें तभी से उठने लगी जब वो इंग्लिश खिलाड़‍ियों के साथ एशेज सीरीज के दौरान टीम होटल में नजर आईं। सूत्र ने कहा, 'हमें शादी में आमंत्रित किया गया था, लेकिन जुलाई के अंत में हमें बताया गया कि शादी टूट गई है और ओली को मिया के साथ देखा गया। हम में से कई लोग नाराज हैं कि ओली ने क्‍या किया। हम सभी को लगा था कि वो आखिरकार सेटल हो गए हैं और अब पारिवारिक सदस्‍य बनेंगे क्‍योंकि वो और लौरेन अपनी बेटी के साथ खुश दिखे थे। मगर क्रिकेटर का स्‍वभाव नहीं बदला और जब आप अपने परिवार को इस तरह छोड़ दें तो क्‍या ही कहा जा सकता है।'

रोबिंसन ने हाल ही में संपन्‍न एशेज सीरीज के पहले तीन टेस्‍ट खेले थे और फिर आखिरी दो टेस्‍ट में उन्‍हें मौका नहीं मिला था। इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment