ओमान को मिली एक और बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी, 18 फरवरी से होंगे मुकाबले

ओमान में पिछले टी20 वर्ल्ड कप के भी मुकाबले हुए थे
ओमान में पिछले टी20 वर्ल्ड कप के भी मुकाबले हुए थे

ओमान (Oman) को एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिल गई है। वहां पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के शुरुआती कुछ मैचों का आयोजन हुआ था। लीजेंट्स क्रिकेट लीग के मैच भी वहीं हो रहे। अब 18 फरवरी से ओमान में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर ए के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें मेजबान ओमान के अलावा बहरीन, कनाडा, जर्मनी, आयरलैंड, नेपाल, फिलीपींस और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर होने की वजह से आयरलैंड और ओमान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।

नेपाल और यूएई को टीम रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह मिली है। वहीं अन्य सभी देशों ने अपने रीजनल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पहुंची है। क्वालीफायर ए में टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की अन्य सभी टीमों से 1-1 मैच खेलेगी। उसके बाद पोजिसन क्लासिफिकेशन मैच होंगे। फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी।

क्वालीफायर के ग्रुप ए में कनाडा, नेपाल, ओमान और फिलीपींस की टीम है, जबकि ग्रुप बी में बहरीन, जर्मनी, आयरलैंड और यूएई है।

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा

70 टीमों ने इस इवेंट के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अब हम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के चार स्थानों को तय करने के अंतिम स्टेज में पहुंच गए हैं। ये दो ग्लोबल क्वालीफायर में तय होंगे, जिसमें एक ओमान में होने जा रहा है।

जूलाई में होगा टी20 वर्ल्ड कप का क्वालीफायर बी

11 से 17 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे के हरारे में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर बी मुकाबले होंगे। उसमें मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा हांगकांग, जर्सी, नीदरलैंड्स, पीएनजी, सिंगापुर, युगांडा और अमेरिका की टीमें हिस्सा लेंगी।

टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। अभी तक 12 टीमें ने टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के मैच के साथ होगी। फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।

Quick Links