भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए पिछले साल एकदिवसीय फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का स्थान इस समय टीम इंडिया में नहीं है। उन्हें इस साल की शुरुआत में ही ड्रॉप कर दिया गया और उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को शामिल किया गया, जहाँ गिल ने साबित किया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। शिखर धवन ने हाल ही में भारत की एकदिवसीय टीम से अपनी अनुपस्थिति पर खुलकर बात करते हुए कहा कि अपने अनुभव से उन्होंने जीवन के सभी उतार-चढ़ावों का सामना करना सीख लिया है। इसलिए अब उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।
शिखर धवन ने पीटीआई से बातचीत करते हुए टीम इंडिया से ड्रॉप होने और दूसरे बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, 'उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं। समय और अनुभव के साथ आप सीखते हैं कि उन्हें आसानी से कैसे संभालना है। मुझे उन्हें सँभालने की बहुत ताकत मिली हुई है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया था। अगर कोई मेरे सर्वश्रेष्ठ से बेहतर कर रहा है, तो यह ठीक है। इसलिए वह खिलाड़ी वहां है और मैं वहां नहीं हूं।'
शिखर धवन ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि मैं जहां भी हूं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। मैं सुनिश्चित करता हूं कि मेरी आगे की प्रोसेस मजबूत हो। बेशक, मेरे टीम में वापस आने की संभावना हमेशा बनी रहेगी। आए तो अच्छा, न आए तो भी अच्छा। मैंने बहुत कुछ हासिल किया है और मैं इससे खुश हूं। जो आना है वो आएगा। मैं इसे लेकर हताश नहीं होता हूँ।' आपको बता दें कि शिखर धवन ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए दिसंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला था। उन्होंने इस सीरीज की तीन पारियों में केवल 18 रन बनाये और इस ख़राब प्रदर्शन के बाद वह टीम से ड्रॉप हो गए।