PAK v ENG : मुल्तान टेस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान का दिग्गज तेज गेंदबाज

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK v ENG) के बीच पहले रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) चोटिल हो गए। फील्डिंग करते समय उनका पैर गेंद पर पड़ा और उन्हें थाई पर गंभीर चोट लगी है। पहली पारी में हारिस राउफ ने केवल 13 ओवर की गेंदबाजी की जबकि दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करने नहीं आये। लेकिन अब चोट के चलते उन्हें टेस्ट सीरीज के अगले मैच के लिए बाहर कर दिया गया है। साथ ही इस सीरीज में उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है।

चोट लगने के बाद हारिस राउफ को तुरन्त एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया। उनकी स्कैन रिपोर्ट्स में चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अगले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जायेगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शाहीन शाह अफरीदी भी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए और अब हारिस राउफ भी अगले मैच के लिए बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान टीम में अब मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज है, जिसके कारण अब पाकिस्तान टीम हसन अली या मोहम्मद अब्बास को अपने दल में शामिल करने का विचार कर सकती है।

आपको बता दें कि हारिस राउफ ने इस टेस्ट मैच के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की है। पहली बार वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आये लेकिन चोटिल होने के कारण वह ज्यादातर मैदान के बाहर रहे। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए हारिस राउफ ने 12 रन बनाये, तो दूसरी पारी में वह शून्य पर आउट हो गए। हारिस राउफ ने पाकिस्तान के लिए टी20 और एकदिवसीय में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। और अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी अजमाया जा रहा है। हालांकि उन्हें पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते बाहर होना पड़ा है लेकिन वह जल्दी ही मैदान पर वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now