PCB के चेयरमैन रमीज राजा ने न्यूज़ीलैंड टीम पर निकाला गुस्सा, ट्वीट कर कही बड़ी बात

रमीज़ राजा ने ट्वीट कर अपना गुस्सा न्यूज़ीलैंड टीम के प्रति दिखाया है (Photo - PCB)
रमीज़ राजा ने ट्वीट कर अपना गुस्सा न्यूज़ीलैंड टीम के प्रति दिखाया है (Photo - PCB)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के नए चेयरमैन बने रमीज राजा (Ramiz Raja) ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) द्वारा रद्द किये गए पाकिस्तान दौरे को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। सुरक्षा कारणों की वजह से कीवी टीम ने पाकिस्तान दौरे पर खेलने से इंकार कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट के सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरे को जारी नहीं रखेगी। अब टीम की स्वदेश वापसी की व्यवस्था की जा रही है। इस सीरीज के रद्द होने पर रमीज़ राजा ने ट्वीट कर अपना गुस्सा न्यूज़ीलैंड टीम के प्रति दिखाया है।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज का दिन काफी हैरान करने वाला रहा। मुझे पाकिस्तानी प्रशंसकों और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है। एक सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरे से बाहर निकलना बहुत निराशाजनक है। खासकर जब इस जानकारी को एक दूसरे से साझा नहीं किया जाता है। न्यूज़ीलैंड टीम किस दुनिया में रह रही है? अब आईसीसी में न्यूज़ीलैंड टीम को हमारी बात सुननी पड़ेगी।

Ad

नए चेयरमैन के तौर पर रमीज राजा के लिए यह पहली सीरीज थी, जिसमें न्यूज़ीलैंड टीम 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। लेकिन न्यूज़ीलैंड सरकार पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं थी और सुरक्षा एजेंसी ने इस दौरे को आगे नहीं बढ़ाने की गुज़ारिश की थी। जिसके बाद दौरे को रद्द करने का फ़ैसला किया गया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्म की बात कही

माइकल वॉन ने इस मुद्दे पर भी ट्वीट किया और लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह शर्म की बात है। बाद में रद्द करने वाले फैसले खेल को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचाएंगे। उम्मीद है कि पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति देने के लिए सुरक्षा मुद्दों को हल किया जा सकेगा। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर तीन एकदिवसीय व 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे, लेकिन अब यह दौरा रद्द हो गया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications