दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई वापसी

1 से 14 सितंबर के बीच पाकिस्तान मेंं खेला जाएगी दोनों सीरीज
1 से 14 सितंबर के बीच पाकिस्तान मेंं खेला जाएगी दोनों सीरीज

पाकिस्तान ने 1 सितंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका (South Africa Womens Cricket Team) के खिलाफ अपने आगामी घरेलू सफेद गेंद सीरीज़ के लिए दो 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान किया है। पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। तीन वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 के चक्र का हिस्सा होंगे।

Ad

इन दोनों टीमों में स्टार तेज गेंदबाज दियाना बेग की वापसी होगी जिससे टीम को और मजबूती मिलेगी। बेग लगभग 6 महीने से अपनी उंगली की चोट के कारण टीम से बाहर चल रही थी।

कई नये पुराने चेहरों की टीम में हुई वापसी

पाकिस्तान ने 18 वर्षीय शवाल जुल्फिकर को टी20 टीम में शामिल किया है। जुल्फिकर चीन में होने वाले आगामी एशियाई खेलों में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा भी है। गेंदबाज सयेदा अरूब शाह भी टी20 मैचों में तीन साल बाद वापसी कर रही है, जो पिछली बार 2020 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थी। नतालिया परवेज भी 2018 के बाद टी20I टीम में पहली बार शामिल की गई है और उन्हें वनडे टीम में रिजर्व के रूप में भी रखा गया है। अनुभवहीन विकेटकीपर-बल्लेबाज नजीहा अल्वी भी टी20I टीम में शामिल की गई है।

वहीं, एकदिवसीय टीम में, उम्म-इ-हानी और वहीदा अख्तर को शामिल किया गया है जो आयशा नसीम और कैनत इम्तियाज़ की जगह लेंगी। नसीम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

दोनों स्क्वाडों का नेतृत्व निदा दर द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने बिस्माह मारूफ के बाद पाकिस्तान महिला टीम का नेतृत्व पद संभाला था।

बता दें कि दोनों सफेद गेंद सीरीज 1 से 14 सितंबर के बीच खेला जाएगी, जिसमें सभी मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में आयोजित होंगे।

पाकिस्तान वनडे और टी20 टीमें कुछ इस प्रकार:

पाकिस्तान वनडे टीम: निदा दार (कप्तान), अलिया रियाज़, बिस्माह मारूफ, डियाना बेग, फातिमा साना, गुलाम फातिमा, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, ओमैमा सोहेल, सदाफ़ शमास, सदिया इक़बाल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), उम्म-इ-हानी और वहीदा अख्तर।

रिजर्व खिलाड़ी: नाजिहा अल्वी, नटालिया परवेज़ और तुबा हसन।

पाकिस्तान टी20 टीम: निदा दार (कप्तान), अलिया रियाज़, बिस्माह मारूफ, डियाना बेग, फातिमा साना, मुनीबा अली, नजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नश्रा सुंधू, नटालिया परवेज़, सदाफ़ शमास, सदिया इक़बाल, शावाल ज़ुल्फ़िकार, सिद्रा अमीन, सईदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी।

रिजर्व खिलाड़ी: अनूषा नासिर, ओमैमा सोहेल और वहीदा अख्तर।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications