ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान (PAK vs AUS) दौरा एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ खत्म हुआ। 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया, तो एकदिवसीय श्रृंखला में टीम को 1-2 से हार मिली। जबकि टी20 मैच में टीम ने जीत हासिल की और दौरे का अंत बेहतरीन तरीके से किया। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती के उदाहरण देखने को मिले। बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड समेत कई खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बल्ले, जर्सी और कैप तोहफे में दी। View this post on Instagram Instagram Postऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को भी मेजबान देश से एक विशेष ऑटोग्राफ की गई पाकिस्तान टीम की जर्सी मिली, जिसे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भेंट किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया जिसमे सभी खिलाड़ी एक दूसरे को गले मिल रहें हैं और चीज़ों का आदान प्रदान कर रहें हैं। पीसीबी ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'एक कठिन टी20 अंतरराष्ट्रीय के अंत में, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शर्ट, टोपी और बल्ले का आदान-प्रदान किया, जो वास्तव में ऐतिहासिक दौरे का एक यादगार अंत था।' View this post on Instagram Instagram Postबाबर आजम ने किया तेज गेंदबाज हसन अली का समर्थनपाकिस्तान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उनके हालिया फॉर्म को लेकर पूछे गए सवालों पर बाबर आजम ने हसन अली का समर्थन किया है। मैच के बाद हुई वर्चुअल प्रेस वार्ता में बाबर आजम (Babar Azam) ने हसन अली के ख़राब दौर में सपोर्ट करने की बात कही है। बाबर ने हसन अली पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा है कि, 'हसन अली का ख़राब प्रदर्शन रहा है और इस दौरान उन्हें हमारी जरूरत है। हम सभी उन्हें उनका पुराना फॉर्म और आत्मविश्वास लाने में मदद करेंगे।'