पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल का मानना है कि इस साल टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा फायदा उनकी टीम को होगा क्योंकि पाकिस्तान ने यूएई में करीब एक दशक में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है।
हालांकि, कामरान अकमल ने स्वीकार किया कि अन्य देशों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि अधिकांश देशों के खिलाड़ियों ने पीएसएल और आईपीएल दोनों में खेला है।
पीएसएल 2021 का हाल ही में समापन यूएई में हुआ जबकि शेष आईपीएल 2021 इसी स्थान पर अक्टूबर में खेला जाना है। 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम पर हमला होने के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधियां रूक गई थीं। पाकिस्तान में कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। इस दौरान यूएई ही पाकिस्तान का होम ग्राउंड बन गया था।
यूट्यूब चैनल माय मास्टर क्रिकेट कोच पर बातचीत करते हुए अकमल ने समझाया कि यूएई में टी20 विश्व कप खेलते हुए पाकिस्तान सबसे ज्यादा आनंद कैसे उठाएगा। उन्होंने कहा, 'टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा। हमने यूएई में करीब 9-10 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। इससे परिस्थितियों को जानने के हिसाब से पाकिस्तान सबसे अनुभवी टीम है।'
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरा महत्वपूर्ण: अकमल
अकमल ने आगे कहा, 'भारत और पाकिस्तान के ही खिलाड़ी नहीं, लेकिन अन्य देशों को भी टी20 विश्व कप में फायदा पहुंच सकता है क्योंकि इनमें से कई खिलाड़ी पीएसएल और आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए अफगानिस्तान भी खतरनाक टीम साबित हो सकती है क्योंकि उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए टी20 विश्व कप के लिए किसी एक टीम को पसंदीदा बताना मुश्किल है।'
अकमल के मुताबिक परिस्थितियों का फायदा मिलने के अलावा यह काफी निर्भर करेगा कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप में कैसी टीम लेकर आया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे अहम साबित होंगे।
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, 'मैच प्रतिस्पर्धी होना चाहिए, नतीजा कुछ भी हो। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों ही मजबूत टीमें हैं। इंग्लैंड ने श्रीलंका को ऐसे हराया मानो क्लब टीम के खिलाफ खेल रहे हों। अगर पाकिस्तान कड़ी सीरीज खेलकर टी20 विश्व कप खेलता है तो टीम को फायदा होगा। इन दो महत्वपूर्ण दौरों के बाद पाकिस्तान टीम को टी20 विश्व कप के लिए अपनी प्लेइंग XI का बेहतर आइडिया हो जाएगा।'