भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुनिया भर से लोगों की दुआएं सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही है। बड़े-बड़े सेलेब्रिटी व दिग्गज खिलाड़ी भारत देश को मजबूत बने रहने के लिए आग्रह कर रहे है। कोरोना संक्रमण की इस मुश्किल घड़ी में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के लिए प्रार्थना की है। इस कड़ी में अब मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम जुड़ गया है। बाबर आज़म ने ट्वीट करते हुए भारत के लिए दुआ मांगी है और मजबूत बने रहने की बात कही है। बाबर से पहले पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी हिंदुस्तान के लिए प्रार्थना की और इस मुश्किल घड़ी में डटे रहने की बात कही थी।
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए बाबर आज़म ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस कठिन वक्त में भारत के लोगों के साथ हमारी दुआ है। इस समय हमें एक साथ डटे रहना होगा और साथ में ही दुआ करनी होगी। मैं भी सभी लोगों से आग्रह करता हूँ कि वह दिशा-निर्देशों तथा नियमों का पालन करें, जिससे अपने आप को सुरक्षित रख सकें। हम एक साथ मिलकर इस कठिन समय को पार कर सकते है, मजबूत बने रहिये। बाबर आजम ने ट्वीट में ये सभी बाते भारत देश की सलामती के कही और साथ ही उन्होंने दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलीफा पर लिखे #staystrongindia का फोटो भी शेयर किया।
पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से मजबूत बने रहने के सन्देश आ रहे है। कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को हिला कर रख दिया, जिसकी दुआ पाकिस्तान के साथ-साथ विश्व के अन्य देश भी कर रहे है। दुबई में दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत पर भारत देश का झंडा लगाकर #staystrongindia लिखा गया और साथ खड़े होने की बात कही। बाबर आजम फ़िलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहाँ वह पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने टी20 सीरीज जीत ली है। टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे।