पीसीबी ने पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज की लंबे समय से लंबित पेंशन को बहाल किया, मिस्बाह-हफीज रहे मौजूद

Photo Courtesy : Twitter
Photo Courtesy : Twitter

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व टेस्‍ट तेज गेंदबाज सरफराज नवाज (Sarfraz Nawaz) की पेंशन बहाल कर दी है। नवाज ने पूर्व चेयरमैन नजम सेठी (Nazam Sethi) पर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद जनवरी 2017 से उनके सभी वेतन निलंबित कर दिए गए थे।

खिलाड़‍ियों की वेलफेयर पॉलिसी के अंतर्गत आचार संहिंता के उल्‍लंघन पर पीसीबी के पिछले सेट-अप ने नवाज के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्यवाही शुरू की और उन्‍हें पेंशन देना बंद कर दिया। सरफराज नवाज पिछले साल लंदन में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद से ठीक नहीं चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ से मुलाकात की, जो कि पीसीबी क्रिकेट समिति के अध्‍यक्ष भी हैं। अशरफ ने नवाज को उनके भुगतान को हल करने के लिए चेक दिया। इस दौरान क्रिकेट तकनीकी समिति के अध्‍यक्ष मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज भी मौजूद थे। इस दौरान पीसीबी प्रमुख ने बिना शर्त के समर्थन करने का वादा किया।

अशरफ ने बताया कि उन्होंने पूर्व टेस्ट गेंदबाज से मिलने का फैसला लिया क्योंकि ये जानकर बिलकुल अच्‍छा नहीं लगा कि नवाज काफी दुखी हैं व इस समय बुरे हालात से गुजर रहे हैं। अशरफ ने कहा, 'यह निराशाजनक है कि पिछले प्रशासन ने व्यक्तिगत हिसाब-किताब चुकाने के लिए पीसीबी के खजाने का उपयोग किया। नवाज को जो सहना पड़ा, वो किसी और क्रिकेटर के साथ नहीं हो। मैं प्रत्‍येक पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर- अंतरराष्‍ट्रीय या घरेलू- कि पीसीबी उन्‍हें काफी मानता है और जिंदगी के प्रत्‍येक चरण में उनका ध्‍यान रखेगा। खिलाड़ी बोर्ड की तरफ से प्‍यार और इज्‍जत के हकदार हैं।'

याद दिला दें कि नजम सेठी ने बोर्ड चेयरमैन रहते हुए नवाज के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया था। नवाज ने कुछ महीने पहले बोर्ड से मामला खत्‍म करने की अपील की थी।

इसके अलावा नवाज ने कहा कि मैं खुश हूं कि ये मामला मेरी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से ठीक हुआ। नवाज ने कहा, 'मैं करीब छह साल बाद एनसीए में गया और पीसीबी अधिकारियों ने मेरा गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया। मैं खुश हूं कि जाका अशरफ ने मेरी पेंशन बहाल की।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now