आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है। आईसीसी ने हाल ही में यह बताया कि वह जल्द ही इस अहम टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर देंगे लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान टीम के ड्राफ्ट शेड्यूल सामने आये हैं, जिसमें दोनों टीमों के मैचों की तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा की गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से करेगी और उनका अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जायेगा।
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का पहला और दूसरा मुकाबला क्रमश 6 और 12 अक्टूबर को क्वालीफाई करने वाली दोनों टीमों से हैदराबाद के मैदान पर होंगे। उसके बाद वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को खेलेगी। चौथे मुकाबले में पाकिस्तान 20 अक्टूबर को बैंगलोर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, तो पांचवें मुकाबले में उनका सामना अफगानिस्तान से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर 23 अक्टूबर को होगा।
पाकिस्तान चेन्नई के मैदान पर ही दक्षिण अफ्रीका के साथ 27 अक्टूबर को मुकाबला करती हुई नजर आएगी, तो 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ कोलकाता के मैदान पर अहम मुकाबला खेला जायेगा। 5 नवम्बर को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला होगा, तो अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के साथ 12 नवम्बर को खेला जायेगा। आपको बता दें कि एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए चल रहे भारत-पाक विवाद को लगभग सुलझा लिया गया है और पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को भी मंजूरी दे दी गई है।
वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले पाकिस्तान के सभी मुकाबलों की लिस्ट
पाकिस्तान vs क्वालीफ़ायर-1, 6 अक्टूबर (हैदराबाद)
पाकिस्तान vs क्वालीफ़ायर-2, 12 अक्टूबर (हैदराबाद)
पाकिस्तान vs टीम इंडिया, 15 अक्टूबर (अहमदाबाद)
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, 20 अक्टूबर (बैंगलोर)
पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, 23 अक्टूबर (चेन्नई)
पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, 27 अक्टूबर (चेन्नई)
पाकिस्तान vs बांग्लादेश, 31 अक्टूबर (कोलकाता)
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, 5 नवम्बर (बैंगलोर)
पाकिस्तान vs इंग्लैंड, 12 नवम्बर (कोलकाता)