पाकिस्तान टीम का नीदरलैंड्स दौरा हुआ स्थगित, बड़ी वजह आई सामने

Pakistan v Netherlands - ICC Men
Pakistan v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब रहा था। टीम ने इस टूर्नामेंट में 9 मुकाबले खेले जिसमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दौरा करना है। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान भी हो गया है। हालांकि अब पाकिस्तान क्रिकेट के हवाले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, 2024 में पाकिस्तान टीम को नीदरैलैड्स (Netherlands Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दौरा करना था जो फिलहाल स्थगित हो गया है।

क्रिकबज से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान टीम को अगले साल मई महीने में नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दौरा करना था। फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को शेड्यूलिंग कारणों से स्थगित कर दिया है। हालांकि अभी इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। पर इस दौरे का स्थगित होना फैंस के लिए निराशाजनकर खबर है। नीदरलैंड्स में रह रहे पाकिस्तान के फैंस लंबे समय से टीम को वहां खेलते हुए देखना चाहते थे।

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम की बात करे तो उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट दिग्गजों और फैंस का काफी प्रभावित किया था। नीदरलैंड्स ने इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को मात दी थी। नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को भी इसी वर्ल्ड कप में हराया था। टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार तरीके से पूरे वर्ल्ड कप नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यादगार छाप छोड़ी है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नीदरलैंड्स का दौरा बहुत महत्वपूर्ण था। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम कब नीदरलैंड्स का दौरा कर वहां क्रिकेट सीरीज खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now