नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने खेला अनोखा खेल, दोनों ने की भरपूर मस्ती

Photo Courtesy : Pakistan Cricket Board Twitter
Photo Courtesy : Pakistan Cricket Board Twitter

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत रावलपिंडी टेस्ट मैच से कल होगी लेकिन उससे पहले मेजबान टीम के दो युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr) और नसीम शाह (Naseem Shah) मैदान के बाहर एक अनोखा खेल खेलते हुए दिखाई दिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों तेज गेंदबाज विसपर चैलेंज खेलते हुए नजर आये। इस गेम में एक व्यक्ति के कानों पर हेडफोन लगाया जाता है जिसमें तेज आवाज़ के साथ गाने चलते है और दूसरा व्यक्ति उसके सामने कुछ भी बोलता है, जिसे वह गाने को सुनते हुए अनुमान लगाता है कि दूसरे व्यक्ति ने क्या बोला है।

Ad

इस मजेदार गेम में दोनों खिलाड़ियों का मस्ती भरा अंदाज़ देखने को मिला। सबसे पहले नसीम शाह ने हेडफोन लगाये और वसीम ने सामने से कुछ बोला जिसका जवाब नसीम ने मजेदार दिया। इसके बाद मोहम्मद वसीम ने सभी वाक्यों का अनुमान लगाते हुए सही जवाब दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल मैदान के बहार भी शानदार दिखा जबकि मैदान के अन्दर दोनों की तेज गेंदबाजी अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को परेशान करती हुई नजर आती है। पीसीबी ने वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि नसीम शाह और मोहम्मद वसीम एक सुपर फन विसपर चैलेंज खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि कल से शुरू हो रहे पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी एक वायरस का शिकार हुए हैं जिनसे सभी की तबियत ख़राब हो गई है और कयास लगाये जा रहें हैं कि यह टेस्ट मैच कल की बजाय परसो से शुरू हो सकता है। इंग्लैंड टीम पाकिस्तान टीम के साथ मिलकर इस मुद्दे पर अपना फैसला जल्द ही सुना सकती है। 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications