Pakistan won odi series in Australia after 22 years: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। 22 सालों बाद पहली बार पाकिस्तान ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया है। अंतिम वनडे में भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा जिन्होंने मेजबान टीम को केवल 140 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने सैम अयूब (42) और अब्दुल्लाह शफीक (37) द्वारा दिलाए गए शानदार शुरुआत के दम पर 26.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया।
22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीती सीरीज
2002 में पाकिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जाकर द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी और इस तीन मैचों की सीरीज में उन्हें 2-1 से जीत मिली थी। इस सीरीज में भी पाकिस्तान पहला मैच हारा था और फिर लगातार दो मैच जीतते हुए उन्होंने शानदार वापसी करके सीरीज अपने नाम की थी। यहां भी अगले दो मैच जिताने में गेंदबाजों की ही अहम भूमिका रही थी।
22 सालों बाद अब फिर इतिहास दोहराया गया है और मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने कुछ उसी तरह सीरीज अपने नाम की है। 2009-10 में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। 2016-17 में उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हार झेली थी।
ये रहे पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के हीरो
तेज गेंदबाज हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे। खास तौर से तीन मैचों में 10 विकेट लेने वाले रउफ ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। रउफ ने तीनों मैचों में ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लिया और दो में तो उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। शाहीन ने तीन मैचों में आठ और नसीम ने तीन मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए।
गेंदबाजों के शानदार काम को युवा ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक और सैम अयूब ने आगे बढ़ाया। अयूब ने सीरीज में तीन मैचों में सर्वाधिक 125 रन बनाए। शफीक भी तीन मैचों में 113 रन बनाने में कामयाब रहे।