पाकिस्तान से छिन सकती है 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, अहम रिपोर्ट आई सामने 

मेजबानी छीनने की सूरत में आईसीसी दे सकती है पाकिस्तान को हर्जाना
मेजबानी छीनने की सूरत में आईसीसी दे सकती है पाकिस्तान को हर्जाना

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी (ICC) 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को पाकिस्तान की बजाय वेस्टइंडीज और अमेरिका में कराने पर विचार कर रही है। जबकि 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्कॉटलैंड और आयरलैंड में कराये जाने की बात चल रही है। पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट के आयोजन का हक वापस लेने के लिए उन्हें आईसीसी द्वारा हर्जाना दिया जा सकता है। हालांकि, ये चर्चाएं अपनी प्रारंभिक चरण में हैं और केवल मौखिक रूप से हुई हैं। आगामी आईसीसी मीडिया राइट्स के प्रसारक भी इस प्रस्ताव के समर्थन में हैं और यदि चीजें सहजता से आगे बढ़ती हैं, तो परिवर्तनों को लागू किया जा सकता है।

पाकिस्तान को इसी साल सितंबर–अक्टूबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी भी मिली है, मगर भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से साफ मना करने के बाद उनकी ये मेजबानी भी अधर में अटकी हुई है। पीसीबी चीफ नजम सेठी ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए हाइब्रिड मॉडल भी पेश किया है, जिसमे पाकिस्तान केवल 4 मैचों की मेजबानी करेगा और बाकी मैच यूएई में खेले जाएंगे, मगर पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर भी अब तक बात नहीं बनी है।

इन कारणोंं से बदला जा सकता है आयोजन स्थल

प्रस्तावित बदलाव का प्रमुख कारण यह है कि यूनाइटेड किंगडम को संयोजन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यह केवल मई और जून के बीच आयोजन कर सकता है। क्योंकि 2024 का मूल टूर्नामेंट कैलेंडर इस समय-सीमा के साथ मेल खाता है, इसलिए आयरलैंड और स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप के पोटेंशियल आयोजक के रूप में उल्लेख किया गया है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी को वेस्टइंडीज और अमेरिका में स्थानांतरित करने से अमेरिका को आयोजन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए एक अतिरिक्त वर्ष मिलता है। इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 विश्व कप की तुलना में कम मुकाबले होते हैं, इसलिए यह वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए तात्कालिक रूप से संभाव्य विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now