Pakistan Out of the T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज 30वां मैच मेजबान यूएसए और आयरलैंड के बीच खेला जाना था, जो कि बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया। इस तरह यूएसए और आयरलैंड को 1-1 अंक दिया गया। इस एक अंक की मदद से यूएसए की टीम सुपर 8 में पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान के साथ-साथ आयरलैंड और कनाडा भी ग्रुप स्टेज से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
हालांकि, पाकिस्तान को अभी अपना आखिरी लीग मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जो कि 16 जून को फ्लोरिडा में ही खेला जाना है। उस मैच को जीतकर बाबर आज़म एन्ड कंपनी अपनी साख बचाना चाहेगी।
बता दें कि अगर आज आयरलैंड इस मुकाबले में यूएसए को हरा देती, तो पाकिस्तान के सुपर 8 में जाने के चांस बने रहते। फिर आयरलैंड को हराकर पाकिस्तान बेहतर नेट रन रेट के बलबूते आगे बढ़ सकती थी।
पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने से भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर मीम्स और रिएक्शंस
(पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले सैन्य प्रशिक्षण लिया क्योंकि उन्हें पता था कि वे कुछ भी नहीं जीतने वाले हैं और उनका भविष्य उनकी सेना के साथ है। वे वहां भी कुछ नहीं कर रहे हैं।)
(पाकिस्तान ने कराची हवाई अड्डे के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया।)
(बहुत बढ़िया यूएसए। अलविदा पाकिस्तान।)
गौरतलब हो कि ग्रुप ए से यूएसए के अलावा भारत ने भी क्वालीफाई किया है। अब तक 6 टीमें सुपर 8 में क्वालीफाई कर चुकी हैं और दो टीमें और क्वालीफाई करेंगी। बाकी 12 टीमों का सफर खत्म हो जाएगा।
सुपर 8 से पहले भारतीय टीम भी अपना आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी, जो कि 15 जून को फ्लोरिडा में खेला जाना है। सुपर 8 में शामिल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और इनके बीच 3-3 मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक टीम को कम से कम दो मैच जीतने होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार ट्रॉफी कौन सी टीम जीतेगी।