पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मांगी ऋषभ पन्त के लिए दुआ, अफरीदी ने भी किया ट्वीट

India v Pakistan - DP World Asia Cup
विदेशी खिलाड़ियों ने भी ऋषभ पन्त की रिकवरी को लेकर ट्वीट किये

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के रोड एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट जगत में काफी खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स से लेकर कई क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी अच्छी सेहत और वापसी को लेकर दुआएं मांगी है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों ने भी ऋषभ पन्त की रिकवरी को लेकर ट्वीट किये। लेकिन बोर्डर के उस पार से भी पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ियों ने ऋषभ पन्त के लिए प्रार्थना और दुआ मांगी है। इस लिस्ट में युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), हसन अली (Hasan Ali) का नाम सबसे ऊपर है।

चोट के चलते पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ऋषभ पन्त के ठीक होने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ऋषभ पन्त के लिए दुआ कर रहा हूँ।' उसके बाद हसन अली ने भी ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि, 'मैं आशा करता हूँ कि ऋषभ पन्त ज्यादा गंभीर नहीं होंगे। मैं तुम्हारी जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ भाई। आप जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे।'

मौजूदा खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के पुराने प्लायेरों ने भी ऋषभ पन्त के हादसे को लेकर चिंता जताई है। पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर रहे कामरान अकमल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अभी-अभी ऋषभ पंत की दुर्घटना के बारे में सुना लेकिन यह जानकर राहत मिली कि वह अब ठीक हैं। पाकिस्तान से हमारे प्यारे भाई ऋषभ पंत को बहुत सारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। भाई ऋषभ पंत जल्द स्वस्थ हो जाओ। उनके बाद सलामी बल्लेबाज रहे अहमद शहजाद ने भी लिखा कि, 'आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ऋषभ पन्त।' आपको बता दें कि ऋषभ पन्त की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now