पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 1 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर होगी जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों को श्रृंखला का आयोजन होगा। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का चयन कुछ दिनों पहले कर दिया गया था लेकिन इस टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) का नाम नहीं था। उन्हें ड्रॉप करने के बाद पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर कई सवाल खड़े हुए, जिनका जवाब अब मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने दिया है।
मोहम्मद वसीम ने फवाद आलम को ड्रॉप करने का मुख्य कारण बताया है। मोहम्मद वसीम ने इस सन्दर्भ में कहा कि फवाद आलम ने पिछली तीन टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए उनके स्थान पर सौद शकील का चुनाव किया गया है। फवाद आलम एक फाइटर क्रिकेटर हैं। उन्होंने दर्शाया है कि लम्बे अरसे बाद वापसी करके राष्ट्रीय टीम में किस प्रकार का प्रदर्शन किया जाता है।' फवाद आलम को ड्रॉप करने का मामला जब तूल पकड़ा तब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि, 'आलम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें क्रिकेट के लम्बे फॉर्मेट में होना ही चाहिए।'
आपको बता दें कि फवाद आलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में उम्दा प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि घरेलू टूर्नामेंट कैद-ए-आजम ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 550 रन बनायें हैं। फवाद आलम ने साल 2009 में अपना टेस्ट डेब्यू किया। उसके बाद वह टीम से अन्दर बहार होते रहे लेकिन कई सालों बाद उन्होंने दमदार वापसी की और साल 2021 में उन्होंने 13 पारियों में 571 रन बनायें थे जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे थे। उनके स्थान पर सौद शकील को टीम में मौका मिला है जिनका घरेलू प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।