T20 World Cup फाइनल से पहले शादाब खान और मोईन अली ने बताया कैसी है दोनों टीमों की तैयारी

England v Pakistan - 1st Vitality International Twenty20
हमारे पास एक बेहतरीन बल्लेबाजी यूनिट है - मोईन अली

कल पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जायेगा। इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक कार्यक्रम के दौरान एक स्टेज पर एकत्रित हुए, जहाँ फैन्स के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कल होने वाले बड़े मैच की तैयारियों को लेकर अपनी राय रखी है। आईसीसी और टी20 विश्व कप ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी बात रखी है।

Ad

फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का इस कार्यक्रम में जोरदार स्वागत हुआ। पाकिस्तान टीम के लिए इस टूर्नामेंट में गेंद के साथ बल्ले से भी कारनामा दिखाने वाले ऑलराउंडर शादाब खान से कल होने वाले फाइनल मैच से पहले पूछा गया कि क्या आप कल का मुकाबला जीत रहें हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि कल हम जीतेंगे। हम कल के मुकाबले के नतीजे की परवाह नहीं कर रहें हैं। बल्कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहें हैं। जिसमें हम अपना 100% योगदान देंगे।

इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि इंग्लैंड कल का मुकाबला जीत पाएगी और कैसे? जवाब देते हुए मोईन अली ने कहा कि, 'हमारे पास एक बेहतरीन बल्लेबाजी यूनिट है। हमने गेंदबाजी भी शानदार की है और हमारी फील्डिंग भी जबरदस्त है। इसलिए हम कल जीतने के मकसद से उतरेंगे।' आपको बता दें कि इस इवेंट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आये और सभी खिलाड़ी काफी रिलैक्स भी दिख रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 1992 की तरह ही इस बार भी इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलती हुई नजर आएँगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications