PSL 2024 का आयोजन होगा पाकिस्तान से बाहर, बड़ी वजह आई सामने

Photo Courtesy: Cricket Pakistan
Photo Courtesy: Cricket Pakistan

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) यानी पीएसएल (PSL 2024) के अगले सीज़न को पाकिस्तान से दुबई में स्थानांतरित करने की चर्चाएं काफी तेज हो गई है। पीएसएल का आयोजन करने की प्रस्तावित तारीख 8 फरवरी से 24 मार्च तक है, लेकिन अब 8 फरवरी को आम चुनावों की घोषणा की ख़बर ने पाकिस्तान में पीएसएल के आयोजन को खतरे में डाल दिया है।

दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनावों की घोषणा की जा सकती है। पाकिस्तान में चुनाव की घोषणा होने के बाद से चुनाव खत्म होने और नतीजे आने तक माहौल काफी तनावपूर्ण हो जाता है। ऐसे में 8 फरवरी से ही शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन पाकिस्तान में कराना मुश्किल हो सकता है।

क्या दुबई में होगा अगला पीएसएल?

इसी कारण से पाकिस्तान सरकार के कुछ अधिकारियों के बीच चुनावी समय के दौरान पाकिस्तान में पीएसएल का उद्घाटन समारोह आयोजित करना, पीएसएल मैचों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की चिंता और कुछ मैचों को दुबई में आयोजित कराए जाने पर चर्चा हुई है।

क्रिकेट पाकिस्तान की वेबसाइट के मुताबिक पीएसएल से जुड़ा हुआ एक उच्च अधिकारी इस साल की शुरुआत से ही पीएसएल 2024 के कुछ मैचों को दुबई में आयोजित कराने के लिए काम कर रहा है। इस अज्ञात अधिकारी ने पीएसएल के आठवें सीज़न के दौरान कराची में हुई एक छोटी घटना के बाद भी उस सीज़न के बाकी बचे मैचों को दुबई में कराने का सुझाव दिया था, लेकिन उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था।

असल में, पीएसएल के पिछले सीज़न में पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा को लेकर असहमति बनी थी, इसलिए लीग को स्थानांतरित करने की चर्चा हुई थी। इस मसले में गौर करने वाली बात है कि, पीएसएल से जुड़े उस अज्ञात उच्च अधिकारी के संबंध पीसीबी के पिछले मैनेजमेंट के साथ काफी अच्छे थे। हालांकि, फिर भी पीसीबी के नए अध्यक्ष जाका अशरफ ने उस अधिकारी को पद से नहीं हटाया, और वही अधिकारी अभी भी पीएसएल के नौवें सीज़न को देश से बाहर स्थानांतरित करना चाहता है।

Quick Links