पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। टीम ने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले इसमें से पाकिस्तान की टीम केवल 4 मैच जीत सकी और 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप में ऐसा प्रदर्शन टीम और देश के लिए बड़ा झटका था। वहीं इस झटके से पाकिस्तान उबरी भी नहीं थी कि अब उसे एक और बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, खबरें सामने आ रही है कि पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी छीनी जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के हाथों से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी वापस ली जा सकती है या इसे हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है। दरअसल, इसका कारण भारत सरकार का कड़ा रुख है। सरकार अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने नहीं देना चाहती है। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी भी एशिया कप की तरह न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित होता है तो यह कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी।
न्यूट्रल वेन्यू के तहत पाकिस्तान टीम अन्य टीमों के साथ अपने मुल्क में मैच खेल सकती है। पर जब उसकी टक्कर भारतीय टीम से होगी तो यह मुकाबला किसी और देश में आयोजित किया जाएगा। हाल ही में एशिया कप 2023 में ऐसा देखने को मिला था। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला श्रीलंका में खेले गए थे। वहीं पाकिस्तान की टीम अन्य टीमों से अपने घर में भिड़ी थी।
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को 2025 में खेला जाएगा। भारत के अलावा सभी देश पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं। पर राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम अब तक पाकिस्तान नहीं गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के वक्त भारतीय सरकार और बीसीसीआई क्या फैसला लेते हैं।