दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की जबरदस्त जीत, दिग्गज बल्लेबाजों के शानदार अर्धशतक

Photo Courtesy : Pakistan Cricket Board
Photo Courtesy : Pakistan Cricket Board

कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women's Cricket Team) ने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (South Africa Women's Cricket Team) को 8 विकेट से हराकर एक बेहतरीन जीत हासिल की है। पहले दो वनडे मैचों में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने जीत प्राप्त कर एकदिवसीय श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर लिया था, लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी मैच में एकतरफा जीत प्राप्त करते हुए अपनी टीम की लाज बचाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 185 रनों पर सिमट गई, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने केवल 2 विकेट गंवाए और 12 ओवर रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही ओवर में लौरा खुद शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद ताजमिन ब्रिट्स और लारा गुडऑल के बीच 52 रनों की अहम साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार एक के बाद एक विकेट गंवा दिए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आई नदीन डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाये और अपनी टीम को 200 के करीब पहुँचाया। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू, निदा दार और सदिया इक़बाल को 2-2 विकेट मिले।

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत ठोस हुई। पहले विकेट के लिए सदफ शमस और सिदरा अमीन ने 39 रन जोड़े। सदफ ने 13 रन बनाये लेकिन उसके बाद सिदरा अमीन और बिस्माह मारूफ ने दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की शानदार साझेदारी की। सिदरा अमीन 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो मारूफ 60 रन बनाकर नाबाद रही और अलिया रियाज (19 रन) के साथ मिलकर मैच को खत्म कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका और नदीन डी क्लर्क को 1-1 सफलता मिली।

आपको बता दें कि टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से रौंदा था, तो मेहमान टीम ने पलटवार करते हुए 2-1 से वनडे सीरीज जीती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now