पाकिस्तानी लड़के ने कीलों की मदद से विराट कोहली का बनाया लाजवाब स्केच, देखें वायरल वीडियो 

Photo Courtesy: irshadhameed16 Twitter Snapshots
Photo Courtesy: irshadhameed16 Twitter Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि आज वो पूरी दुनिया में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुके हैं। अक्सर फैंस के बीच कोहली को लेकर अलग-अलग तरह की दीवानगी देखने को मिलती है। इस बीच उनके एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने विराट कोहली का स्केच लोहे की कीलों की मदद से बनाया।

Ad

दरअसल, कोहली के इस फैन का नाम फराज नसीम है। इस लड़के ने एक लकड़ी के स्पॉट के टुकड़े पर कीलों को हथौड़ी की मदद से ठोकते हुए, विराट कोहली का अद्भुत स्केच बना दिया। हालाँकि, इस आर्ट को बनाने में नसीम को कितना समय लगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो के सामने के बाद सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच की राइवलरी से हर क्रिकेट फैन अच्छे से वाकिफ है, लेकिन इसके बावजूद पाक में भी कोहली के खेल को पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है। दोनों ही टीमें आखिरी बार हाल ही में खेले गए एशिया कप में भिड़ी थीं। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में खेला जायेगा हाईवोल्टेज मुकाबला

अगले महीने से भारत में क्रिकेट का महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा, लेकिन जिस मुकाबले का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है वो 14 अक्टूबर को खेला जाना है। मेगा इवेंट के 12वें मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी पाकिस्तानी टीम का सामना करेगी। पाक टीम की पूरी कोशिश होगी इस मैच को जीतकर एशिया कप में मिली पिछली हार का बदला लेने की।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications