ओडिशा रेल हादसे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जताया दुःख, सोशल मीडिया पर खास सन्देश के साथ साझा किये ट्वीट 

Neeraj
इस घटना में कई लगभग 288 लोगों की जान जा चुकी है
इस घटना में कई लगभग 288 लोगों की जान जा चुकी है

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और हसन अली (Hasan Ali) ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी सवेंदनाएं व्यक्त की हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार (2 जून) को ओडिशा के बालासोर जिले में विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1000 लोग घायल हो गए। इस ट्रेन दुर्घटना बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी, आजादी के बाद ये घटी सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है। रिजवान और हसन अली ने हादसे के सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रिजवान ने अपने ट्वीट में लिखा,

मानव जीवन का नुकसान हमेशा दर्दनाक होता है क्योंकि हम सभी एक उम्माह हैं। मैं दिल से भारत में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ।

वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली ने भी इस दुर्घटना पर दुःख जताया और ट्वीट में लिखा,

भारत में हुई ट्रेन की घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। जिन लोगों ने अपनों को खोया है उन सभी को अल्लाह शक्ति दे।
हसन अली के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
हसन अली के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने घोषणा की कि उनका स्कूल इस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा और रहने की सुविधा प्रदान करेगा। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इस विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना पर अपना दुख व्यक्त किया।

रेलवे विभाग के अनुसार जब यह दुर्घटना घटी तब उस दौरान दोनों ट्रेनों में लगभग 3400 के करीब यात्री सवार थे। हालाँकि, इस घटना के पीछे की असल वजह का सामने आना अभी बाकी है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है और उन्होंने गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की भी बात कही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now